Facebook me jald aa raha hai parental safety

फेेसबुक (Facebook) के प्रति बच्‍चों के बढते रूझान के चलते बच्‍चों के प्रति साइबर बुलिंग जैसे अन्‍य साइबर क्राइम बढते जा रहे हैं, जिनको देखते हुए फेसबुक ने अभिभावकों के लिये फेसबुक पैरेंट पोर्टल (Facebook Parents Portal) लांच किया है, फेसबुक का कहना है कि फेसबुक पैरेंट पोर्टल (Facebook Parents Portal) से पूरी तरह सेफ है और आप इसकी मदद से बच्‍चों को बिना किसी चिंता के फेसबुक चलाने दे सकते हैं- आईये जानते हैं फेसबुक पेरेंट्स पोर्टल(Facebook Parents Portal) केे बारे में


फेसबुक पैरेंट पोर्टल (Facebook Parents Portal) पूरी तरह सेे अभिभावकों के लिये डिजायन किया गया है, फेसबुक पेरेंट्स पोर्टल(Facebook Parents Portal) भारत के अलावा अन्य 11 देशों और 55 भाषाओं में लांच किया गया है। फेसबुक पेरेंट्स पोर्टल(Facebook Parents Portal) को मोबाइल पर आसानी से देखा जा सकता है, इसे अभिभावकों से बातचीत कर सेफ्टी एक्‍सपर्ट द्वारा तैयार किया गया है, फेसबुक पेरेंट्स पोर्टल (Facebook Parents Portal) पर अभिभावकों के लिये कई सारे पैरेंटल कंट्रोल टिप्‍स दिये गये हैं


फेसबुक पेरेंट्स पोर्टल (Facebook Parents Portal) पर अभिभावकों के लिये दुनिया भर के ऑनलाइन सुरक्षा विशेषज्ञों सलाह लेने की सुविधा भी दी गयी है। इसके अलावा पैरेंट्स पोर्टल में फेसबुक के बारे में कई सारी जानकारियां दी गई हैं और इसमें बच्‍चों को किस प्रकार सुरक्षित रखा जाएं, उस बारे में टिप्‍स दिए गए हैं। फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर (भारत एवं दक्षिण एशिया) अंखी दास (Ankhi Das) बताया है कि फेसबुक पेरेंट्स पोर्टल (Facebook Parents Portal) को तैयार करने के लिए सेफ्टी एक्‍सपर्ट और कई पैरेंट्स से बात की है, तब जाकर इसे उन आधार पर बनाया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post