What is Cloud printing? How to print from mobile? मोबाइल से wireless प्रिंट कैसे करे ?

क्लाउड प्रिंटिंग क्या है? मोबाइल से वायरलेस प्रिंटिंग कैसे करें?

मोबाइल से वायरलेस तरीके से प्रिंट करने का एक तरीका है क्लाउड प्रिंटिंग। इसका इस्तेमाल कर के आप आसानी से दुनया के किसी कोने से बैठे cloud network से जुड़े printer मे आसानी से प्रिंट कर सकते है इसके लिये निचे दिये गये तरीके अपना सकते है:
सबसे पहले हम अपने कंप्यूटर को configure करेंगे, फिर मोबाइल को configure करेंगे

Photo by Lisa Fotios from Pexels

कंप्यूटर में ये Configure करें:

1. सबसे पहले अपने chrome browser में google के gmail ID से login कर लें Ex- yourname@gmail.com

2. अब अपने कंप्यूटर के chrome browser खोले वहाँ सेटिंग मे जाएं -




3. यहाँ आने के बाद अपको ऐड प्रिण्टर पे क्लिक करना है
4. Add printer पे क्लिक करने के बाद अपको आपके सिस्टम मे जितने भी प्रिण्टर install है दिखाई देगा। सबको box मे uncheck कर दें, सिर्फ वही printer मे check box click करें जिससे आप प्रिंट करना चाहते है।


5. अब आप देख सकते है अपका printer आड़ड़ हो चुका है।


मोबाइल मे यह सेटिंग करें:

1. सबसे पहले google play store में जाये और search bar मे type करे " Printer Share"

2. इंस्टालल करने के बाद जैसे आप app को configure करेंगे कुछ update automatic होगा उसे allow कर दें।

3. अब अपको उसी gmail ID से login करना है जिससे आपने computer मे login किया हुआ है। Ex - yourname@gmail.com


4. अब अपना फ़ाईल खोले जिसे भी आप प्रिंट करना चाहते है, और प्रिंट पे क्लिक किजीये।

5. जैसे आप print करेंगे इस तरह का option सामने आयेगा जहाँ अपको color, page size etc select करने का option होगा, यही सबसे उपर अपको cloud प्रिंटिंग का ऑप्शन भी दिख रहा होगा उस्पे क्लिक करें



अब आप जैसे ही print share पे क्लिक करते है आपके द्वारा configure प्रिंटर से प्रिंट शुरू हो जाएगी।
आप कमेंट के द्वारा अपना सवाल पूछ सकते है। आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट कर के ज़रूर बतायें, और अपने सुझाव दें

Post a Comment

Previous Post Next Post